बरारी में दीपावली, काली पूजा व छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक — चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

कटिहार जिलान्तर्गत के बरारी विधानसभा आम चुनाव 2025 के आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर बरारी थाना परिसर में थानाध्यक्ष सुमेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि , पूजा समिति एवं गणनाण्य नागरिक ने दीपावली कालीपूजा छठ पर्व गंगा स्नान एवं गाड़ी पार्किग आदि को लेकर अपने सुझाव दिये . वहीं शांति समिति की बैठक में बीडीओ की अनुपस्थिति पर लोगों ने नाराजगी जताई . कहा कि त्योहार के लिए यह बैठक अहम है . थानाध्यक्ष सुमेश कुमार ने बताया कि द्वितीय चरण में विधान सभा चुनाव 11 नवम्बर को मतदान को लेकर आदर्श आचार संहित एवं पूर्व की धारा 144 वर्तमान बिएन एस 163 क्षेत्र में लागू है वहीं महत्वपूर्ण दीपावली काली पूजा छठ पूजा को शांति पूर्ण सम्पन्न कराना हम सवों की जिम्मेदारी है . उन्होंने बताया कि दीपावली में ज्यलनशील खतरनाक पटाखे एवं रंगीन फूलझड़ी से बच्चो को दूर रखें . काली पूजा में किसी भी प्रकार का कार्यक्रम नाच आदि पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा . डीजे नही बजेगा . छठ पूजा गंगा स्नान में काढागोला गंगा घाट स्नान को आने वाले श्रद्धालु के लिए आवागवन एवं सान घाट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे . गाड़ी पार्किंग की पूरी व्यवस्था रहेगी . इसके लिए बड़े वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा . थानाध्यक्ष ने बताया छठ में गंगा स्नान में दिव्यांग व वृद्ध श्रद्धालु के लिए टोटो की विशेष व्यवस्था रहेगी . गंगा घाट पर गोताखोर एवं बेरिकेटिंग के साथ मोटर बोट एवं मानव बल की व्यवस्था होगी . घाट आवागमन में सुरक्षा बलों की तैनाती की जायेगी ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी ना हो . शांति समिति की बैठक में मुखिया नवल किशोर कौशिक , मुखिया मो० इब्राहिम , विश्वनाथ प्रसाद दास , रविन्द्र प्रसाद चौधरी , चन्द्रमोहन सिंह , जीतेन्द्र कुमार यादव , श्रवण चौबे , कुमोद चौधरी , सरदार राजा सिंह , उपमुख्य पार्षद अमन कुमार , हेमंत कुमार चौहान , शंकर कुमार, अभय सिंह ,मो०मुर्तजा , शाहबाज , अवधेश साह , अरुण कुमार यादव आदि मौजूद रहे ।।

  

Related Articles

Post a comment