

बरारी विधानसभा से दूसरी पारी की टिकट ले पहुंचे निवर्तमान विधायक विजय सिंह का कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया
- by Raushan Pratyek Media
- 16-Oct-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी विधानसभा क्षेत्र - 68 से जदयु के निवर्तमान विधायक विजय सिंह निषाद को विधानसभा की दूसरी पारी के लिए मुख्यमंत्री सह जदयु राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने दिया विधानसभा का टिकट . टिकट लेकर पहुंचे विजय सिंह का बरारी विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं एवं समर्थको व शुभ चिंतकों ने जमकर स्वागत किया . फूल माला एवं मिठाई खिलाकर स्वागत करते हुए विजयीश्री का आशीष भी दिया . जिला पार्षद गुणसागर पासवान , भाजपा नेता राजीव भारती , पैक्स अध्यक्ष राजीव चौधरी , अध्यक्ष मनोज कुशवाहा , सत्येन्द्र कुमार गिरि , अमीत भारती , अमर सिंह राठौर , जयप्रकाश यादव , अमीत चौधरी , जयप्रकाश सिंह , संजय चौधरी , गुड्डु चौधरी , आनंदी महलदार , शंभू महलदार , गौतम भगत , राजेश जयसवाल , अर्चना सिंह , बहादुर सिंह , उमेश कुमार सहित कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार करते हुए मिठाई खिलाया ।।

Post a comment