

राजधानी में दिन दहाड़े दो थाना क्षेत्र में दो व्यक्ति का अपहरण,पटना पुलिस ने महज 3 घंटे में अपहृत सकुशल बरामद कर 5 अपराधी को गिरफ्तार किया।।
- by Raushan Pratyek Media
- 24-Mar-2025
- Views
राजधानी पटना में एक बार फिर दिनदहाड़े अपहरण की घटनाओं से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।ऐसे में पटना में अपहरण का बाजार गर्म होता नजर आया है। ताजा मामला पटना के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पटना क्षेत्र का है जहां दो अपहरण की वारदातों को अंजाम देने का मामला निकलकर सामने आया है दरअसल इन दोनों मामलों में अपहृत युवकों को पटना पुलिस ने सकुशल बरामद करते हुए घटना में शामिल कुल 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है ।वही बताया जा रहा है कि रूपयों के लेनदेन के विवाद में अपहरण की इन दोनों वारदात को अंजाम देने की बात कहीं जा रही है फिलहाल इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 1 अभिनव ने बताया है कि शनिवार को पहली घटना पटना के पत्रकार नगर थाना विजय नगर रोड इलाके में हुई जहां एक युवक को कुछ युवकों द्वारा जबरन एक पल्सर बाइक BR02BG,9742और ब्रेजा कार BR01HT,,8462 से आए 5 से 6 युवकों द्वारा कार में बिठाकर ले जाने का मामला निकलकर सामने आया इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी गई।आनन फानन में एक टीम गठित कर इस मामले का अनुसंधान शुरू किया गया जिस दरम्यान घटना में शामिल अपराधियों देवराज और अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया गया इस मामले में पूछताछ में बताया गया कि अपहृत ओम भारती ने अपहर्ता अभिषेक से 70 हजार रुपए के लेनदेन किया था।फिलहाल इस मामले में घटना में शामिल फरार अभियुक्तों की तलाश जारी।।

Post a comment