पटना में अपराधियों का तांडव जारी नर्स को मारी गोली,मौके पर मौत।।
- by Raushan Pratyek Media
- 17-Dec-2023
- Views
पटना में अपराधियों का तांडव जारी पटना सिटी अनुमंडल के गोपालपुर थानान्तर्गत बेलवारा गॉव में पुष्पा नामक नर्स की अपराधियो ने सर में गोली मार कर हत्या कर दिया,पति के अनुसार 2 लाख रुपया,हनुमान नगर के किसी ब्यक्ति से कर्ज ले रखा था बार बार धमकी दिया जा रहा था सूदखोर के द्वारा मृतक महिला के पति को दो महीना पहले अगवा कर उन्ही लोगो द्वारा ले जाया गया था,मृतिका पुष्पा कुमारी राजेन्द्र नगर के अस्पताल में पाल्स पोलियो में अभी फिलहाल काम कर रही थी पति के अनुसार मेरी पत्नी को अगवा किया गया और गोपालपुर थाना इलाके में ले जा कर हत्या गोली मार कर कर दिया है,उन्होंने बताया कि पहले भी रामकृष्णनगर थाना में लिखित शिकायत किया गया था इस मामले ने एसएसपी पटना को भी आवेदन दिया गया था ,पुलिस अगर इस मामले में संज्ञान ली होती तो आज मेरी पत्नी की हत्या नही हुआ होता।
बाइट:(1)पति का
(2)गोपालपुर थाना प्रभारी साकेत कुमार का
Post a comment