मुजफ्फरपुर में बंदी का दिख रहा असर - सड़क पर उतरे भाजपा....

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में बंदी का असर साफ दिख रहा है, जहा अलग अलग स्थानों पर भाजपा नेताओं के द्वारा बंदी को सफल बनाने के लिए सड़क जाम कर विपक्ष के खिलाफ माफी मांगने को लेकर सड़क पर उतर गए है.


बता दें की NH 28 पर पूर्व मंत्री अजीत कुमार के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने बीबीगंज NH 28 को अहले सुबह से ही बंद कर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से माफी मांगने का नारा लगाते हुए बीजेपी कार्यकर्ता देखे जा रहे है.


वही सादात पुर दरभंगा मोड़ के पास BJP जिलाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी के नेतृत्व में NH 28, NH 57, NH 77 सहित विभिन्न मार्गों को बंद कर सड़को पर नारे लगाते हुए देखने को मिले BJP कार्यकर्ताओ की मांग है कि जब तक राहुल और तेजस्वी माफी नही मांगते है तब तक विरोध जारी रहेगा. 


सड़कों पर इके दुके वाहन चल रहे हैं लेकिन राहगीरों को भीषण बंदी का सामना करना पड़ रहा है, बता दें की यह बंदी दोपहर 1:00 बजे तक एनडीए का जारी रहेगा.

  

Related Articles

Post a comment