

सारण : जलालपुर थानान्तर्गत सात माह के शिशु की हत्या पिता गिरफ्तार
- by Raushan Pratyek Media
- 16-May-2025
- Views
जलालपुर थाना को सूचना प्राप्त हुई की एक पिता अपने पुत्र को जिसका उम्र करीब 07 माह है, पलंग पर पटक कर गला दबाकर हत्या कर दिया गया। इस संबंध में मृतक शिशु की माँ के लिखित आवेदन के आधार पर जलालपुर थाना कांड सं0-87/25, दिनांक-14.05.25, धारा-103 (1) बीएनएस दर्ज किया गया है। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त सूचना के आधार पर पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। जलालपुर थाना द्वारा Co एवं FSL की उपस्थिति में शिशु के शव को जमीन से निकाल कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया है। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Post a comment