समस्तीपुर : चचेरी बहन के प्यार में पागल युवक ने की थी अपनी ही चाची की हत्या
- by Raushan Pratyek Media
- 29-Mar-2023
- Views
अश्वनी कुमार, प्रत्येक न्यूज
समस्तीपुर : जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के शिवैसिंहपुर गांव में हुई महिला की हत्या मामले का बुधवार को पुलिस ने खुलासा कर लिया। चचेरी बहन के प्यार में पागल युवक ने प्यार में रोड़ा बन रही अपनी ही चाची की हत्या कर दी थी।
एसपी विनय तिवारी ने पटोरी थाना पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इसका खुलासा करते हुए बताया कि मृतिका बबीता देवी अभियुक्त धीरज कुमार गिरी की अपनी सगी चाची है जिसकी पुत्री से अभियुक्त का विगत करीब तीन वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। ये दोनो मोबाईल के माध्यम से लगातार चैटिंग कर रहे थे। दोनो आपस में वर्ष 2021 में मोरवा मंदिर में शादी भी कर ली थी और घर में ही चोरी छिपे पति पत्नी की तरह रहने लगे। जिसका साक्ष्य अभियुक्त धीरज कुमार गिरी के मोबाईल में भी विडियो एवं चैटिंग के रूप में मौजूद है। करीब दो-तीन माह पहले मृतिका को इस अवैध संबंध की जानकारी हुई तो लोक लाज के चलते मृतिका ने अपनी पुत्री को अपनी बहन के यहां भेज दिया। इसी बीच 04 फरवरी को मृतिका की पुत्री पुनः अपने घर आयी और ये दोनो चचेरे भाई-बहन सलफास की गोली खाकर आत्म हत्या करने का भी प्रयास किया। पुनः मृतिका ने अपनी पुत्री को अपनी बहन के यहां भेज दिया। इधर अभियुक्त धीरज कुमारी गिरी को जानकारी मिली की मृतिका बबीता देवी को 05 अप्रैल को गुजरात एवं मुम्बई भेजने वाली है। अभियुक्त धीरज कुमार गिरी को लगा कि मृतिका बबीता देवी अपनी पुत्री को इससे दूर करने के लिये ही योजना बना रही है जो अभियुक्त नगवार गुजरा। इसी आक्रोश में आकर दिनांक 27 मार्च की रात्रि करीब 11:00 बजे मृतिका बबीता देवी शौच के लिये बाहर निकली एवं बाथरूम गई। इसी बीच अभियुक्त ने घर में मौजूद अन्य सदस्यों के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया तथा घर के आंगन में मसाला पिसने में प्रयुक्त पत्थर का लोढा लेकर आंगन में छिप गया। मृतिका बबीता देवी जैसे ही बाथरूम से बाहर निकली अभियुक्त धीरज कुमार गिरी ने उसका मुंह बंद कर बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया तथा पत्थर के लोढा से मृतिका के सिर पर दो-तीन बार वार किया जिससे वह जख्मी होकर जमीन पर गिर गयी और उसकी मृत्यु हो गयी। घटना के बाद अभियुक्त धीरज कुमार गिरी पुनः अपने कमरे में सोने का नाटक करते हुये चला गया। अभियुक्त धीरज कुमार गिरी के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खून लगा पत्थर का लोढा , अभियुक्त का खून लगा उजले रंग का गमछा , अभियुक्त का खून लगा लाल रंग का टी-शर्ट, अभियुक्त का एक एन्ड्रॉएड मोबाईल जिसमें आपत्तिजनक चैटिंग एवं विडियो अपलोड है को बरामद किया गया है।
Post a comment