

बेगूसराय बखरी में रेल सुरक्षा बल ने झपट्टामार दो आरोपी को लिया हिरासत में
- by Raushan Pratyek Media
- 27-Aug-2023
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगूसराय बखरी सौलोना रेलवे स्टेशन पर हसनपुर रेलवे सुरक्षा बल ने ट्रेन में मोबाईल झपटमार गिरोह के दो सदस्यों को हिरासत में लिया है। दरअसल खगड़िया–समस्तीपुर रेलखंड के सलौना स्टेशन पर तैनात आरपीएफ हसनपुर के प्रभारी गोविंद सिंह ने बताया कि खगड़िया से समस्तीपुर जा रही ट्रेन संख्या 15283 जानकी एक्सप्रेस से एक यात्री यात्रा कर रहे थे.ट्रेन जैसे ही सलौना स्टेशन से खुली तो झपटमार गिरोह के सदस्यों ने मोबाईल छीनकर भाग गया यात्रियों के द्वारा शोर शराबा किया गया. लेकिन मोबाईल लेकर ट्रेन से खुदकर भाग चुका था.इस दौरान पीड़ित यात्री के हसनपुर रेलवे थाना पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज की.जिसके तुरंत बाद कार्रवाई करते हुए बखरी के वार्ड 25 निवासी शंकर महतों के पुत्र चंदन कुमार को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया.जिसे कड़ी पूछताछ के बाद उसने अपने अन्य साथी की जानकारी दिया.जानकारी मिलते ही खोदावंदपुर थाना के तारा बरियारपुर निवासी रामजी महतों के पुत्र चंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया.आरपीएफ इंस्पेक्टर गोविंद सिंह ने बताया कि उक्त दोनों आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Post a comment