

बेगूसराय जिले के प्रसिद्ध माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन के पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन, रक्षाबंधन का त्यौहार भावनाओं और संवेदनाओं का त्यौहार है:- प्राचार्या डॉ शीतल देवा
- by Raushan Pratyek Media
- 08-Aug-2025
- Views
प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ
बेगूसराय में भाई बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व के पूर्व संध्या को माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल उलाव और किड्जी वात्सल्य विहार में धूमधाम से मनाया गया । रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर विद्यालय में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों ने भाई बहन के प्रेम को समर्पित संगीत, संगीत गणेश वंदना, फूलों का तारो का सबका कहना है, सुबह यह खूब झगड़े आदि मोहक संगीत की प्रस्तुति से सबों को मंत्र-मुग्ध किया। इसके अंतर्गत बच्चों ने राखी सजावट, थाल सजावट, और निबंध लेखन प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया वहीं दूसरी ओर बच्चों ने एक दूसरे की कलाइयों पर राखी भी बांधे। विद्यालय की प्राचार्या डॉ शीतल देवा ने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार भावनाओं और संवेदनाओं का त्यौहार है इस दिन बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांध उसकी लंबी उम्र की कामना करती है वहीं भाई बहन को उपहार देकर उसकी सुरक्षा और सम्मान का वचन देते हैं। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार न केवल भाई -बहन के बीच के संबंध को मजबूत करता है। बल्कि यह सामाजिक सद्भाव और एकता को भी बढ़ावा देती है रक्षाबंधन हमें यह याद दिलाता है कि प्रेम समर्पण और एक दूसरे की देखभाल करना कितना महत्वपूर्ण है यह हमें अपने सांस्कृतिक जड़ों से भी जोड़ता है विद्यालय के निदेशक डॉक्टर मनीष देवा ने कहा कि रक्षाबंधन का अर्थ है "सुरक्षा का बंधन" और यह भारतीय परंपरा पौराणिक काल से चली आ रही है और यह हमारे पूर्वजों द्वारा बनाए गए प्रमुख त्योहार और उपवास की विधि विधान हमारी सभ्यता संस्कृति की रक्षक हैं।

Post a comment