

गायघाट में सभी खुदरा खाद बीज एवं कीटनाशक विक्रेताओं की बैठक...
- by Raushan Pratyek Media
- 10-Aug-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : रविवार को रिटेल फर्टिलाइजर एंड फारमर्स वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान मे सभी खुदरा खाद बीज एवं कीटनाशक विक्रेताओं की प्रखंड अध्यक्ष की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष सुधांशु नारायण सिंह की अध्यक्षता में बैठक आहूत गयाघाट में हुई। बैठक में खुदरा विक्रेताओं द्वारा अपनी समस्याओं को जिला अध्यक्ष के समझ रखा। जो इस प्रकार हैं:1. थोक विक्रेताओं द्वारा निर्धारित मुल्य से अधिक मुल्य लेकर उर्वरक आपूर्ति करने, जबरन उर्वरक के साथ अन्य उपादान टैग करना जो कि नियम के विरुद्ध है।2. सरकार के द्वारा एवं विभागीय निर्देशानुसार F.O.R उर्वरक खुदरा विक्रेता के प्रतिष्ठान पर पहुंचना है। परन्तु उर्वरक कंपनी एवं थोक विक्रेताओं द्वारा मिली भगत कर जबरन प्रति बैग किराया वसूल किया जाता है।3. विभाग द्वारा जो नया पॉस मशीन दिया गया है उसका भिन्न भिन्न तरह की तकनीकी समस्या होती रहती हैं, जिसके कारण उर्वरक वितरण में समस्या होती है, किसान कितना बार जबरदस्ती उर्वरक ले जाते हैं जिससे भंडारण अवशेष में त्रुटि होती हैं। जिसका खामियाजा किसी पदाधिकारी के अचानक निरक्षण में हम खुदरा विक्रेता को भुगतना पड़ता हैं। ये सभी समस्याओं को जिला अधिकारी महोदय तक पहुंचे कि आश्वाशन जिला अध्यक्ष द्वारा दिया गया। अगर सरकार द्वारा हमारी समस्या को दूर नहीं करने की स्थिति में हमलोगों को उर्वरक का उठाव बंद करना पड़ेगा। आगे सरकार की न्याय प्रिय आदेश की इंतजार है.
Rupesh Kumar

Post a comment