

मुजफ्फरपुर में कुशवाहा सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में लोगो ने थामा राजद का दामन
- by Raushan Pratyek Media
- 10-Aug-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : मीनापुर के नेउरा में राजद विधायक मुन्ना यादव ने कुशवाहा सम्मान समारोह आयोजित कर बड़ी संख्या के साथ राजद में शामिल लोगों को फूलों का माला पहनाकर राजद के हरे रंग के गमछे से सम्मानित किया.
संबोधित करते हुए स्थानीय राजद विधायक मुन्ना यादव ने कहा राज्य में अफसरशाही चरम पर हैं जिसे महागठबंधन की सरकार बनते ही रौंद दिया जाएगा और अफसरशाही नहीं चलेगा. क्योंकि आज के दौड़ में किसी विभाग में लोगों का तो छोड़िए किसी जनप्रतिनिधियों का भी नहीं सुनता है.
इस दौरान दर्जनों कुशवाहा समाज के लोगों ने थामा राजद का दामन जिनको विधायक मुन्ना यादव ने पार्टी का सिंबॉलिक गमछा ओढ़ाकर शामिल कराया गया है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें युवा नेता प्रिंस कुशवाहा ने कहा कि कुछ लोगों ने मीनापुर में यादव - कुशवाहा करवाने का काम किया लेकिन आज इस कार्यक्रम ने साबित कर दिया है कि यादव कुशवाहा एक हैं। जिसका परिणाम आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव में दिखेगा.
बिहार के मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत मीनापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नेउरा गाँव स्थित एक निजी सभागार में कुशवाहा समाज से आने वाले युवा नेता प्रिंस कुशवाहा और सचिदानंद कुशवाहा ने "कुशवाहा सम्मान समारोह" का आयोजन किया. वहीं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राजद के स्थानीय मीनापुर विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्न यादव शामिल हुए. जहां बड़े संख्या में कुशवाहा समाज के महिला पुरुष युवा - नौजवान बुजुर्ग मौजूद रहें.
वहीं मंच से वक्ताओं ने कहा आप मुन्ना यादव बनकर ही नहीं मुन्ना कुशवाहा भी बनकर कार्य कीजिए, ऐसे तो आप विकास का कार्य कर ही रहे हैं लेकिन कुशवाहा समाज को दिल से गले से गले मिलाकर चलाए आगामी 2025 विधानसभा चुनाव में फिर परिणाम दिखेगा.
क्योंकि तेजस्वी यादव ने बीते 2024 के लोकसभा चुनाव में कुशवाहा समाज के नेताओं को टिकट देकर सम्मान देने का काम किए और अभी वर्तमान में औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा को युवा राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का काम किए इसके लिए कुशवाहा समाज जान गया है कि बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा जी का विचार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में हैं इस लिए। इस बार 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में कुशवाहा समाज सम्मान के बदले सम्मान राजद को देंगे.
वहीं इस दौरान कार्यक्रम कि अध्यक्षता युवा नेता प्रिंस कुशवाहा ने किया तो मंच का संचालन राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष सचिदानंद कुशवाहा ने किया.
कार्यक्रम में मंच पर मौजूद रहें राजद मीनापुर प्रखंड अध्यक्ष समेत कई प्रकोष्ठों के नेता नेत्री एवं कार्यकर्ता.
मुजफ्फरपुर से Rupesh Kumar

Post a comment