पटना SSP कार्तिकेय शर्मा ने चंदन मिश्रा हत्याकांड के दो और अपराधी को धर दबोचे,कुख्यात शेरू सिंह भी है हत्याकांड में शामिल।।


पटना:-बीते 17 जुलाई को राजधानी के चर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल अन्य शूटर  बक्सर के रहने वाले विजयकांत पांडे उर्फ रुद्रा पांडे उर्फ धनु और राजेश यादव को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है ।पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि विजयकांत पांडे उर्फ रुद्रा पांडे 5 शूटरों में शामिल रहा है जिसके द्वारा घटना को अंजाम दिया गया वही गिरफ्तार राजेश यादव द्वारा हथियार सप्लाई किया गया था जिसकी गिरफ्तारी विजय पांडे उर्फ रुद्रा पांडे की निशानदेही पर हुई है गिरफ्तार राजेश यादव सूखे नशे का कारोबारी है इसके पास से 190 ग्राम हीरोइन रूपसपुर थाना क्षेत्र में इनके दोस्त के घर से बरामद किया गया है इस सम्बन्ध में रूपसपुर थाना में अलग से मामला दर्ज किया गया है।गिरफ्तार राजेश यादव ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि घटना के पहले तौसीफ रजा उर्फ बादशाह सहित निशु,भीम और हर्ष सहित अन्य पटना के आनंद बिहार कॉलोनी के एक घर में रहे जहां से घटना को करती करने के लिए रेकी की गई।दअरसल पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में 17 जुलाई को पारस अस्पताल के कमरा संख्या 209 में इलाजरत कुख्यात चंदन मिश्रा की हत्या फिल्मी स्टाइल में कर दी गई थी।अपराधियों की धर पकड़ के लिए पटना पुलिस ने पूरी ताकत झुक दी जिसमें बिहार एसटीएफ ने बंगाल पुलिस के सहयोग से घटना में शामिल मुख्य आरोपी तौसीफ रजा उर्फ बादशाह सहित 3 को गिरफ्तार कर पटना लाई जिनसे पूछताछ में 2 अपराधियों को गिरफ्तार करने पहुंची  जिस दरम्यान पुलिस मुठभेड़ में एक अपराधी घायल हुआ दूसरा पुलिस की गिरफ्त में आया था वही पटना पुलिस घटना में शामिल अपराधियों की तलाश में जुटी थी अपराधियों के राज्य से बाहर फरार होने का पता चला था आखिरकार पटना पुलिस ने चंदन मिश्रा घटना में शामिल चौथे शूटर को हथियार सप्लाई करने वाले राजेश यादव के साथ धर दबोच लिया है।।

  

Related Articles

Post a comment