धनकुबेर निकला बिहार पुलिस का डीएसपी संजीव कुमार 10 ट्रक का मालिक, करोड़ों की अवैध संपति


संजीव कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, जहानाबाद (मुख्यालय), बिहार, पटना के विरूद्ध कारवाई।


विशेष निगरानी इकाई, पटना ने श्री संजीव कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), बिहार, पटना के विरुद्ध वि०नि०३० थाना काण्ड संख्या-16/2025 दिनांक-07.08.2025 दर्ज किया है। श्री संजीव कुमार के विरुद्ध आय से अधिक सम्पत्ति का मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (यथा संशोधित 2018) के विभिन्न धाराओं और भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत दर्ज किया गया है।


श्री संजीव कुमार पर आरोप है कि सरकारी सेवा में रहते हुए उन्होंने गलत तरीके से आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित की है, जो कि उनके द्वारा प्राप्त वेतन एवं अन्य श्रोतों की तुलना में बहुत ही अधिक है। इसके आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गयी। प्राथमिकी दर्ज करने के पश्चात अभियुक्त श्री संजीव कुमार के विरुद्ध माननीय निगरानी न्यायालय के तलाशी वारंट के आधार पर अभियुक्त के खगड़िया, जहानाबाद एवं पटना में उनके आवास और कार्यालय में तलाशी की गयी है।


श्री संजीव कुमार 1994 में सरकारी सेवा में आए। श्री संजीव कुमार का सेवाकाल में कुल संभावित आय 3,43,14,000/- रू०, कुल व्यय-1,89,10,048/- रू०, संभावित बचत 1,54,03,952/- रू०, कुल चल एवं अचल सम्पत्ति 3,06,46,521/- रू० पाया गया। श्री संजीव कुमार के विरुद्ध अप्रत्यानुपातिक धनार्जन (D.A.) कुल 1,52,42,569/- रू० पाया गया है।


आज हुई तलाशी से प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना रामनगरी में चार मंजिला मकान, खगड़िया में बहुमंजिला अस्पताल एवं पत्नी के नाम से 10 ट्रक का भी पता चला है तथा पत्नी के नाम से पटना के आई०सी०आई०सी०आई० बैंक में एक Current Account का पता चला है, जिससे प्रथम सूचना प्रतिवेदन में लगाये गये आय से अधिक सम्पत्ति के आरोप में लगभग दुगुना बढ़ोतरी होने की संभावना है। जिनपर अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा है।


पटना में अभियुक्त के आवास की तलाशी के दौरान यह पता चला कि अभियुक्त ने 23,50,000/- की कीमत में बेगूसराय में चार विभिन्न स्थानों पर कृषि योग्य जमीन में निवेश किया है। 20 लाख की लागत से एक प्लॉट का क्रय खगड़िया मेंआज हुई तलाशी से प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना रामनगरी में चार मंजिला मकान, खगड़िया में बहुमंजिला अस्पताल एवं पत्नी के नाम से 10 ट्रक का भी पता चला है तथा पत्नी के नाम से पटना के आई०सी०आई०सी०आई० बैंक में एक Current Account का पता चला है, जिससे प्रथम सूचना प्रतिवेदन में लगाये गये आय से अधिक सम्पत्ति के आरोप में लगभग दुगुना बढ़ोतरी होने की संभावना है। जिनपर अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा है।


पटना में अभियुक्त के आवास की तलाशी के दौरान यह पता चला कि अभियुक्त ने 23,50,000/- की कीमत में बेगूसराय में चार विभिन्न स्थानों पर कृषि योग्य जमीन में निवेश किया है। 20 लाख की लागत से एक प्लॉट का क्रय खगड़िया में किया गया है। एक भूखण्ड का क्रय लगभग 11 लाख की लागत में समस्तीपुर में भी किया गया है। अभियुक्त के पास एक महिन्द्रा SUV गाड़ी एवं एक मोटर साईकिल की भी बरामदगी की गई है। खगड़िया में तलाशी के दौरान अभियुक्त के पत्नी के नाम से 10 ट्रक होने के भी प्रमाण मिला है, जिसका क्रय मूल्य 03 करोड़ रूपया है। इसके अतिरिक्त अपने और पत्नी के नाम से SBI, PNB, Bank of India & IDBI में भी कई खाता का पता चला है, जिसपर विस्तृत अनुसंधान किया जाएगा। साथ ही तलाशी के क्रम में 38 लाख मूल्य के जेवरात भी पाया गया है। जहानाबाद में सरकारी निवास से अभियुक्त के पास से कुछ और भी आपतिजनक दस्तावेज मिले है, जिससे की ट्रक में आपूर्ति किये जाने वाले ईंधन का पता चलता है।


खगड़िया में पदस्थापन के दौरान भू-माफियाओं से सांठ गांठ कर अभियुक्त द्वारा भूखण्ड में लाखों रूपये का निवेश किया गया है। अभियुक्त के पास से बरामद अकूत सम्पत्ति को भविष्य में राज्यसात् करने हेतु सक्षम न्यायालय में आवेदन भी प्रस्तुत किया जाएगा।


प्राथमिकी के आँकड़ों से काफी अधिक चल-अचल सम्पत्ति अभियुक्त के आवासीय परिसर में तलाशी एवं छापेमारी के क्रम में प्राप्त हुआ है।


रिश्वत मांगने व आय से अधिक सम्पत्ति मामले से संबंधित कोई भी शिकायत कार्यालय अवधि में विशेष निगरानी इकाई के दूरभाष सं०- 0612-2506253 एवं मोबाईल नं०-9431800122, 9431800135 पर की जा सकती है।

  

Related Articles

Post a comment