

एनडीए सरकार गरीबों के उत्थान व सम्मान के लिए प्रतिबद्ध : भाजपा नेता अजीत कुमार
- by Raushan Pratyek Media
- 09-Aug-2025
- Views
मुज़फ्फरपुर : राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार शनिवार को कांटी क्षेत्र के कई गांवों में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित कर लोगों के समस्या से रूबरू हुए। क्षेत्र के हरिचंदा, बंगड़ी , बरौना, वीरपुर, साइन छपरा देवानंद कुर्मी टोला खोखरांहा पासवान टोला कुशी हरपुर होरिली में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर श्री कुमार के समक्ष सामाजिक व व्यक्तिगत समस्याओं को रखा।
पूर्व मंत्री ने लोगों की समस्या सुनने के उपरांत मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात कर कई समस्याओं का निदान कराया।
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए सरकार गांव के गरीबों का विकास एवं उनके जीवन स्तर में अपेक्षित सुधार के लिए कई कल्याणकारी योजना चला रही है। समाज के अधिकांश गरीब उन योजनाओं से लाभान्वित भी हो रहे हैं। श्री कुमार ने कहा की आप चिंता न करें एन डी ए सरकार आप गरीबों के सम्मान व उत्थान के लिए पूरी तरह प्रतिबध है। उन्होंने लोगों से सरकार द्वारा चलाई जा रही पेंशन योजना, 125 यूनिट मुक्त बिजली , 5 लाख रुपए का मुफ्त इलाज , प्रधानमंत्री आवास , विश्वकर्मा योजना , शिक्षक व महिलाओं के नौकरी में लागू डोमिसाइल नीति, किसान सम्मान निधि , मुफ्त का अनाज, अनाथ बच्चों के लिए परवरिश योजना का भरपूर लाभ उठाने का आह्वान किया ।
जन संवाद कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता जोधा राय, विनोद राय, मुकेश गिरी, राहुल कुमार यादव , सुरेंद्र गिरी, पूर्व मुखिया रणजीत सिंह, चुनचुन सिंह ,पप्पू गुप्ता, सरपंच मनोज पंडित , नागेंद्र पंडित,नीरज साह , दिनकर सिंह, मो मैनुद्दीन , डॉक्टर अली अहमद ,मो नईम, मो अब्बास, मो हमीद, मो मुस्लिम, मो नसरुद्दीन, मो मंसूर, पंचू राय, शंभू राय , अमरेंद्र कुमार सिंह, अरविंद सिंह, पवन कुमार साह , कौशल किशोर ठाकुर , शिवेंद्र ठाकुर, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, लड्डू साह, बंटी शाही, चंदन साह ,डॉ अमरेश ,अरविंद पटेल, लक्ष्मण पटेल, गजाधर पटेल , सुबोध पासवान, चंदन पासवान ,संजीव कुमार पटेल , टुन्नी शाही आदि ने सक्रिय भूमिका निभाया.
Rupesh Kumar

Post a comment