

पटना मध निषेध को बड़ी सफलता मिली एक लाख रुपए का अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 01-Oct-2025
- Views
पटना मध्य निषेध को बड़ी सफलता मिली आपको बता दे कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है उसके बावजूद भी सलाम माफिया लगातार शराब जो है बिहार में ला रहे हैं जिसके तहत आपको बता दे की पटना मध्य निषेध के सहायक आयुक्त को गुप्त सूचना मिली कि फतुहा रेलवे कॉलोनी में सलाम माफिया स्टोरेज पॉइंट पर शराब रखे हुए इसके बाद एक टीम गठित किया गया जिस टीम में इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार, ASI साधना कुमारी,ASI शैलेश कुमार, सिपाही
विवेक, निशांत, अमरेश के द्वारा छापेमारी की गई जिसके बाद बड़े पैमाने पर अंग्रेजी शराब के लगभग 148 बोतल रॉयल स्टैग के बरामद किए गए तो वही दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया आगे जांच में जुट गए।।

Post a comment