पटना मध निषेध को बड़ी सफलता मिली एक लाख रुपए का अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।।


पटना मध्य निषेध को बड़ी सफलता मिली आपको बता दे कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है उसके बावजूद भी सलाम माफिया लगातार शराब जो है बिहार में ला रहे हैं जिसके तहत आपको बता दे की पटना मध्य निषेध के सहायक आयुक्त को गुप्त सूचना मिली कि फतुहा रेलवे कॉलोनी में सलाम माफिया स्टोरेज पॉइंट पर शराब रखे हुए इसके बाद एक टीम गठित किया गया जिस टीम में इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार, ASI साधना कुमारी,ASI शैलेश कुमार, सिपाही 

विवेक, निशांत, अमरेश के द्वारा छापेमारी की गई जिसके बाद बड़े पैमाने पर अंग्रेजी शराब के लगभग 148 बोतल रॉयल स्टैग के बरामद किए गए तो वही दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया आगे जांच में जुट गए।।

  

Related Articles

Post a comment