

पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली हत्या करने से पहले ही हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार।
- by Raushan Pratyek Media
- 30-Sep-2025
- Views
पटना नवरात्रि में एक हत्या की सुपारी लेकर घटना को अंजाम देने आए कुख्यात अपराधी रंजन कुमार उर्फ नेपाली को एसटीएफ द्वारा मिली इनपर पर पश्चिमी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।अपराधकर्मी का पूर्व में अपराधिक इतिहास रहा है।मामले बिहटा थाना क्षेत्र इलाके का है जहां एक व्यक्ति के हत्या की सुपारी लेकर अपराधकर्मी रंजन कुमार उर्फ नेपाली को stf की सूचना पर पटना पुलिस की साझा करवाई मे गिरफ्तार किया है।मामले की जानकारी देते हुए पटना पश्चिमी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार रंजन कुमार उर्फ नेपाली बिहटा ,दानापुर और नेउरा थाने का आरोपित है।पश्चिमी क्षेत्र में हत्या की सुपारी लेकर घटना को अंजाम देने पहुंचा था एसटीएफ लगातार इसकी मोनिटरिंग इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से कर रही थी जिसके बाद बिहटा पुलिस और STF की साझा करवाई मे रंजन कुमार उर्फ नेपाली को गिरफ्तार किया है।पटना जिले में इसपर 4 कांड दर्ज है और घटना को अंजाम देने से पहले गिरफ्तार हुआ है फिलहाल पुलिस पूछताछ के बाद आगे की करवाई मे जुटी है।।

Post a comment