

पटना पुलिस को बड़ी बड़ी सफलता मिली बड़े पैमाने पर हथियार के साथ तस्कर गिरफ्तार:-सिटी SP पश्चिमी भानू प्रताप सिंह
- by Raushan Pratyek Media
- 23-Sep-2025
- Views
पटना:-बिहार में आगामी दिनों में चुनाव शुरू होने है ऐसे में अपराधी और अवैध हथियारों पर पुलिस की करवाई तेज रफ्तार पकड़ती नजर आ रही है।पटना पश्चिमी क्षेत्र में वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पटना सिटी SP पश्चिमी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में फुलवारी SDPO 2 दीपक कुमार नौबतपुर थानाध्यक्ष संजीत कुमार और पालीगंज थाना की टीम गठित कर सोमवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर करवाई की गई।इस छापेमारी में पुलिस ने दो हथियार तस्करों राकेश कुमार और कुंदन कुमार को नौबतपुर थाना क्षेत्र के गोनवा गांव से गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार राकेश कुमार का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है।इनके पास से 4 देसी कट्टा, 2 देसी पिस्टल,39 जिंदा कारतूस,1 रामपुरी चाकू,1 तलवार ,13 खोखा ,और मोबाइल बरामद हुआ है।पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार हथियार तस्कर ने बताया कि ये हथियारों की सप्लाई के साथ साथ एक बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे ।पटना पश्चिमी एसपी भानु प्रताप सिंह ने अपराधियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अपराध का रास्ता छोड़े नहीं तो उनके साथ उनके परिवार को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।।

Post a comment