ट्रांसजेंडरों के नाम निर्वाचक सूची में दर्ज कराने के लिए शिविर का आयोजन।



मोतिहारी।जिला बाल संरक्षण इकाई एवं जिला निर्वाचन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार संयुक्त श्रम भवन सभागार में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों का नाम निर्वाचक सूची में दर्ज कराने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी,मोतिहारी सदर,श्रेष्ठ अनुपम ने किया।उक्त शिविर के आयोजन समाज में हाशिये पर स्थित किन्नर समुदाय के लोगों को मुख्य धारा में जोड़ने एवं उनको उनके अधिकारों के विषय में जागरूक बनाने के लिए किया गया।

शिविर में जिले के चकिया,रक्सौल,सुगौली एवं मोतिहारी प्रखण्ड के 28 किन्नरों ने अपना निबंधन कराया।शिविर में उपस्थित बूथ लेवल ऑफिसर के माध्यम से सभी निबंधित ट्रांसजेंडरो ने प्रपत्र-6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करने के लिए आवेदन दिया।इसके अतिरिक्त इन सभी किन्नरों का श्रम संसाधन विभाग के प्रावधानों के अन्तर्गत ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए भी श्रम अधीक्षक सत्यप्रकाश ने आवेदन कराया।जिसमे दो लाभुकों का ई श्रम कार्ड तत्क्षण अनुमण्डल पदाधिकारी के हाथों प्रदान भी किया गया।मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी,संजय मिश्रा, सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई, ममता झा, सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण,शिवेन्द्र कुमार तथा निर्वाचन कार्यालय के अन्य कर्मी उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment