स्वतंत्रता की 78 वीं वर्षगांठ पर वीर शहीदों को नमन कर शान से लहराया तिरंगा . .

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट




कटिहार जिला के बरारी प्रखंड क्षेत्रों में देश की स्वतंत्रता की 78 वीं वर्षगांठ पर श्री गाँधी स्मृति भवन गुरुबाजार में राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर वीर शहीदो को नमन कर अध्यक्ष ने राष्ट्रीयध्वज फहराया सैल्यूट किया . प्रखंड में प्रमुख नसतारा खातुन ने धवजारोहण किया , नगर पंचायत बरारी कार्यालय में मुख्य पार्षद बबीता यादव ने झण्डोत्तोलन किया , रेफरल अस्पताल एवं सीएचसी बरारी में प्रभारी डॉ मुशर्रफ हुसैन ने तिरंगे को सलामी दी, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय में कार्यपालक अभियंता , बरारी थाना में थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार , सेमापुर में थानाध्यक्ष हरि प्रसाद यादव एवं शहीद भगत सिंह चौक काढागोला में उपमुख्य पार्षद अमन कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया .बीआरसी में बाईओ असोक झा ने धवजारोहण किया , श्रीगुरु नानक कन्या प्लस ट उवि में प्रधानाध्यापक पूनम देवी , मध्य विद्यालय में भगत सिंह , जागेश्वर प्लस टू उवि में प्रधानाध्यापक सौरभ प्रसुन्न एवं आमवि गुरुबाजार के क्रीड़ा मैदान में जदयु अध्यक्ष मनोज कुशवाहा ने सार्वजनिक झण्डोत्तोलन किया . पंचायतों में मुखिया एवं राजनीतिक दलों के कार्यालय में अध्यक्ष झण्डा फहराया .झण्डोत्तोलन कार्यक्रम में बीडीओ किशोर कुणाल , सीओ मनीष कुमार सहित सामाजिक कार्यकर्ता एवं नेता व ग्रामीण मौजूद रहे

  

Related Articles

Post a comment