अब गाड़ियों में डॉक्टर का लेवल लगाकर शराब माफिया करते हैं अवैध शराब की तस्करी !


बिहार में पूर्ण शराबबंदी है उसके बाद भी कहते हैं तू डाल-डाल तो मैं पात पात , आज यह कहानी शराब माफियाओं और मध् निषेध विभाग के अधिकारियों के बीच चल रही है । शराब माफिया लगातार विभिन्न प्रकार के हथकंडे लगाते नजर आते हैं जिससे कि अवैध शराब की खेप को बिहार में खफाया जाए । वही इन शराब माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए बिहार सरकार ने मध्य निषेध के कंधे के ऊपर जिम्मेदारी दी है ,जिसका निर्वहन करते हुए मध्य निषेध विभाग लगातार इन शराब माफियाओं पर कहर बनकर बरश रही है, बढ़ते हुए गर्मी को देखते हुए शराब माफियाओं ने अब अंग्रेजी शराब के साथ-साथ विभिन्न राज्यों से ठंडी बियर का भी बंदोबस्त कर डाला है । इन दिनों अगर मध्य निषेध विभाग की छापेमारी देखी जाए तो मध्य निषेध विभाग के छापेमाडी में लगातार भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ-साथ केन बीयर भी बड़ामद किया गया है । इसी कड़ी में मध् निषेध विभाग ने पटना के मरीन ड्राइव पर गुप्त सूचना के आधार पर एक वाहन को पकड़ा है जिस पर डॉक्टर का लोगो लगा हुआ था और उसके डिक्की में बना गुप्त बॉक्स से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया । आपको बता दे कि इस छापेमारी में मध् निषेध विभाग के इंस्पेक्टर अजीत कुमार, सबइंस्पेक्टर भारत झा,ASI शमशाद हुसैन,ASI अजीत पटेल,ASI शशि ऋषि, सिपाही सुरेन्द्र, रजनीकांत के द्वारा यह सफलता हाथ लगी तो वहीं दूसरी ओर अगर  बात की जाए तो पटना के परसा बाजार स्थित मनीष ढाबा के पास एक गाड़ी को जप्त किया जिसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई । आपको बता दे कि इस छापेमारी में भी मध् निषेध विभाग की इसी टीम ने अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है । वही इस पूरे मामले पर मध निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने क्या कुछ कहा देखिए हमारी पूरी रिपोर्ट!

  

Related Articles

Post a comment