

प्राथमिक विद्यालय हासिमपुर बालक में नई पहल, छात्रों में बढ़ा उत्साह
- by Raushan Pratyek Media
- 29-Sep-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
टीचर ऑफ द मंथ सम्मानित शिक्षिका वंदना ने शुरू की स्टूडेंट ऑफ द मंथ पहल
कटिहार जिलान्तर्गत नगर पंचायत अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय हासिमपुर बालक की शिक्षिका वंदना को शिक्षा विभाग द्वारा टीचर ऑफ द मंथ के प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है . इस से प्रेरित होकर शिक्षिका ने विद्यालय में छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए एक नई पहल शुरू कर दी . क्षिका वंदना बताती हैं कि टीचर ऑफ द मंथ के तर्ज पर उन्होंने स्टूडेंट ऑफ द वीक एवं स्टूडेंट ऑफ द मंथ प्रशस्ति पत्र तैयार किए हैं, जिन्हें वे स्वयं छात्रों को प्रदान करती हैं . इस पहल का उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के प्रति लगाव के साथ सकारात्मक प्रतिस्पर्धा को बढ़ाना है .इस विद्यालय में इस पहल के बाद बच्चों में उत्साह और आत्मविश्वास में काफी वृद्धि देखी जा रही है . छात्र अब और अधिक मन लगाकर पढ़ाई में हिस्सा लेने लगे हैं . साथ ही, प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने पर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान और आत्म-संतोष झलकता है . यह प्रेरणादायी पहल शिक्षकों द्वारा लगातार सराहा जा रहा है एवं अन्य विद्यालयों के लिए एक उदाहरण बनेगा . बच्चों में पढ़ाई के प्रति सफल प्रयोग से ग्रामीण बच्चे शिक्षा से अपने को अलग नही रख पा रहे . यह पहल शिक्षा क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है कि बच्चे भी अवार्ड पा रहे ।।

Post a comment