मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली हत्या,रंगदारी,लूट एवं सी०एल०ए० एक्ट के दर्जनों कांडों में शामिल दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार ।।
- by Raushan Pratyek Media
- 05-Dec-2023
- Views
मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पकड़ीदयाल थाना अन्तर्गत गोली मारकर जख्मी
करने (पकड़ीदयाल थाना कांड सं0-95 / 13 ) एवं एक लड़के की गला रेत कर हत्या करने (पकड़ीदयाल थाना कांड
सं0-110 / 15) का वांछित अभियुक्त मधुबन बाजार में देखा गया है। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं अपराधी की
गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी से प्राप्त निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,
पकड़ीदयाल के नेतृत्व में थानाध्यक्ष, पकड़ीदयाल थाना द्वारा नाकाबंदी कर छापेमारी करते हुए दो कुख्यात अपराधियों
को गिरफ्तार किया गया है। इस संदर्भ में पकड़ीदयाल थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
Post a comment