

समस्तीपुर खगड़िया रेलखंड पर चलती ट्रेन में लूटपाट के दौरान प्रतिरोध करने पर बदमाशों ने युवक को मारी गोली
- by Raushan Pratyek Media
- 17-Feb-2023
- Views
अश्वनी कुमार प्रत्येक न्यूज
समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल के समस्तीपुर खगड़िया रेलखंड पर ओलापुर इमली स्टेशन के बीच गुरुवार मध्य रात्रि समस्तीपुर से सहरसा जा रही डीएमयू सवारी गाड़ी में बदमाशों ने एक युवक के साथ लूटपाट की। इस दौरान प्रतिरोध करने पर बदमाशों ने युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया। युवक के पेट में गोली लगी है। बाद में युवक को खगड़िया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पर शुक्रवार को रेल एसपी के अलावा समस्तीपुर रेलवे मंडल के असिस्टेंट कमांडेंट दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। युवक की पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव का रतन मंडल के रूप में की गई है। मंडल सुरक्षा आयुक्त जे एस ए जानी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लूटपाट का प्रतिरोध करने पर युवक को गोली बदमाशों ने मार दी थी। युवक खतरे से खाली है।

Post a comment