पार्टी और परिवार हित में लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी से की बड़ी मांग।
- by Raushan Pratyek Media
- 16-Nov-2025
- Views
विश्वमोहन कुमार विधान।
राजद नेता संजय सिंह यादव,सदस्य,राष्ट्रीय परिषद,राष्ट्रीय जनता दल ने कहा कि पहले तेज प्रताप यादव और अब रोहिणी आचार्या को पार्टी और परिवार से निष्कासन राजद को ले डूबेगा।लालू प्रसाद यादव से आग्रह किया है कि आप राष्ट्रीय अध्यक्ष की हैसियत से राज्यसभा सांसद संजय यादव और रमीज के साथ साथ तेजस्वी यादव को भी पार्टी से बाहर कर दीजिए तभी पार्टी और परिवार बचेगा।लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी को जब पार्टी के पोस्टर से बाहर कर दिया तो आप समझ सकते हैं कि तेजस्वी यादव कितना बड़ा स्वार्थी है।
जब तेजस्वी यादव पिता और माता का नहीं हुआ,तेज प्रताप यादव जैसे सच्चे भाई और आपके जीवन बचाने के लिए किडनी देने वाली बहन रोहिणी आचार्या का नहीं हुआ संजय यादव के बातों में आकर वो भला पार्टी और परिवार को कैसे चला सकता है।
पार्टी को बर्बाद करने में तेजस्वी यादव जी के PA प्रीतम यादव का भी बड़ा हाथ है,इसलिए प्रीतम यादव को भी बाहर किया जाय।चुनाव के समय प्रीतम यादव भी फोन नहीं उठाते थे और तेजस्वी यादव जी से नहीं मिलने देते थे।
लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी से आग्रह है कि रोहिणी आचार्या और तेज प्रताप यादव को मनाकर सम्मान सहित बुलाकर पार्टी और परिवार को बचाया जाय और राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद माननीय सांसद मीसा भारती जी,तेज प्रताप यादव अथवा रोहिणी आचार्या में से किसी एक को दिया जाय।
राज्यसभा सांसद संजय यादव अगर जयचंद हैं तो तेजस्वी यादव तो और भी सबसे बड़े दोषी हैं संजय की बात को मानकर पार्टी और परिवार को बर्बाद करने के लिए।लालू प्रसाद यादव जी आप पार्टी में नेता प्रतिपक्ष का पद सीनियर विधायक रामानंद यादव,भाई बीरेंद्र जैसे तेज तर्रार अथवा आलोक मेहता जैसे शालीन नेता में से किसी एक को दें और अपने मार्गदर्शन में पार्टी को फिर से आगे बढ़ाने का काम किया जाय।
लालू प्रसाद यादव आप तेजस्वी मोह में धृतराष्ट्र मत बनिए अन्यथा राजद खत्म हो जाएगा तेजस्वी के कार्यशैली और अहंकार की वजह से।
लालू प्रसाद यादव आप अपने पूर्व P A और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव जैसे चापलूस नेता को भी बाहर कीजिए क्योंकि पार्टी और परिवार हित में जब भी मैं भोला यादव से कोई भी बात आप और तेजस्वी यादव तक बताने को कहता था वो मुझसे कहते थे कि बिन मांगे सलाह मत दीजिए।
भोला यादव जैसे नेता पार्टी और परिवार हित के बजाय अपने स्वार्थ हित में सोचते हैं तो पार्टी और परिवार का भला कैसे होगा जब आप तक सही बात नहीं पहुंचा सकता है मेरे जैसे हजारों पार्टी और परिवार हित में सोचने वाले पार्टी कार्यकर्ता की भावना को।
तेजस्वी यादव का अहंकार और तेजस्वी यादव का राज्यसभा सांसद संजय यादव के हाथ की कठपुतली बन कर रह आना भी पार्टी को बर्बाद कर दिया।
संजय यादव इतने दुष्ट हैं कि हरियाणा चुनाव में लालू यादव के दामाद और कांग्रेस के कद्दावर नेता कैप्टन अजय सिंह यादव के पुत्र और रेवाड़ी से चुनाव लड़ रहे चिरंजीवी राव जी के प्रचार में तेजस्वी यादव को नहीं जाने दिया और तेजस्वी यादव जी को दुबई में क्या क्या करवाते रहा।और खुद अंतिम दिन रेवाड़ी आ गया चिरंजीवी राव को हरवाने।
लालू प्रसाद यादव जी और राबड़ी देवी सबसे पहले संजय यादव को पार्टी और परिवार से बाहर कीजिए अन्यथा आपका परिवार तहस नहस हो जाएगा और पार्टी भी खत्म हो जाएगी।
आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी मैने बिना किसी भय के सही बात उठाया है पार्टी और परिवार हित में।
हो सकता है तेजस्वी यादव मुझे भी पार्टी से बाहर कर दें लेकिन पार्टी और परिवार हित में मेरे जैसा सूझबूझ वाला और पढ़ा लिखा नेता चुप नहीं रह सकता है।अब आगे पार्टी जो मेरे साथ करे उसकी मुझे परवाह नहीं है।


Post a comment