मुजफ्फरपुर में आम के पेड़ पर भी मिलती है शराब! : पढ़े पूरी खबर



Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर  : यूं तो बिहार में पूर्ण शराब बंदी है लेकिन तस्कर तरह तरह के हथकंडे अपनाकर शराब की तस्करी में लगे है. हालाकि पुलिस और उत्पाद विभाग शराब कारोबारियों के मंसूबों पर पानी फेरती नजर आ रही है, लेकिन जो तस्कर है वो शराब खपाने के लिए आए दिन नयाब नयाब तरीके निकाल लेती है, कभी जमीन के अंदर तो कभी पानी के अंदर तो कभी वाहनों में अलग अलग ढंग से तहकाना बनाकर शराब की तस्करी करते पकड़े जाते है, लेकिन मुजफ्फरपुर में शराब कारोबारियों के द्वारा एक नयाब तरीके का इस्तमाल कर शराब छुपाने का तरीकब ढूंढ निकाला था, लेकिन पुलिस ने उस मंसूबों को भी नाकाम कर सैंकड़ो लीटर विदेशी शराब बरामद कर लिया.


दरअसल सकरा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के महमदपुर मोहन में छापेमारी कर कई कार्टून विदेशी शराब बरामद किया हालाकि तस्कर भाग निकला, लेकिन जब पुलिस ने शराब की कार्टून आम के पेड़ पर देखा तो सब भौंचक रह गए, दरअसल पुलिस ने आम के पेड़ और उसके पास से कई कार्टून विदेशी शराब बरामद किया.


मामले में सकरा थाना प्रभारी राजू पाल ने बताया की सूचना के आधार पर महमदपुर मोहन के समीप छापेमारी की गई तो तकरीबन 295 लीटर विदेशी शराब की बरामद की गई है हालाकि कारोबारी भाग निकला, शराब को जब्त कर आगे की कारवाई की जा रही है.

  

Related Articles

Post a comment