

जी. डी.गोयनका पब्लिक स्कूल पूर्णियां के प्रांगण में किड्स फन फेस्ट कार्यक्रम का आयोजन
- by Raushan Pratyek Media
- 12-Jan-2025
- Views
आज दिनांक 12 जनवरी 2025 दिन रविवार को जी. डी.गोयनका पब्लिक स्कूल पूर्णियां के प्रांगण में ‘किड्स फन फेस्ट’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के ओपेरा हाउस में किया गया। कार्यक्रम के लिए ओपेरा हाउस को सुसज्जित किया गया था।
सर्वप्रथम विद्यालय में आए अभिभावक और बच्चों का विद्यालय परिवार की तरफ से गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मंच का संचालन विद्यालय की कक्षा आठवी की छात्राएं आशना थापा एवं पीहू बेंगानी द्वारा किया गया।तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय श्री तरुण रुपानी जी के द्वारा अपने संभाषण में बच्चों को बीज का रूप दिया। उन्होंने कहा कि अगर सही वातावरण दिया जाए तो किसी भी बीज को विकसित होने से नहीं रोका जा सकता।महोदय के द्वारा विद्यालय में आए अभिभावकों को भी गुणवत्ता परख शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया गया। इसी क्रम में विद्यालय के अकादमिक डीन श्री मिहिर चक्रवर्ती जी ने अपने संभाषण में अभिभावकों का स्वागत किया। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा विद्यालय सीमांचल क्षेत्र के शिक्षा में सबसे उच्चतम स्थान पर है। विद्यालय के सीनियर अकादमिक लीड श्री संजय प्रसाद जी ने विद्यालय के लक्ष्यों एवं उपलब्धियों को अभिभावक के समक्ष रखा।उन्होंने विद्यालय के भविष्य की योजनाओं को भी साझा किया। उन्होंने बताया कि हमारा विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास पर पूर्ण जोर देता है। यहां बच्चों को शैक्षणिक शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक,मानसिक,बौद्धिक शिक्षा पर जोर दिया जाता है। इसी क्रम में अभिभावकों और बच्चों को मनोरंजक खेल को गतिविधि के रूप में खिलाया गया।
मनोरंजक खेल के अंतर्गत बॉल एंड बकेट, बैलून बस्टिंग,पिरामिड मेकिंग और म्यूजिकल चेयर खेलों का आयोजन किया गया था। इसी क्रम में आए अभिभावको एवं बच्चों के द्वारा विद्यालय परिसर एवं अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं का भी भ्रमण किया जो नवीन सुविधाओं से परिपूर्ण है। विद्यालय की व्यवस्था को देखकर कार्यक्रम में आए सभी अभिभावकगण प्रफुल्लित हो उठे। इसी क्रम में कार्यक्रम में आए अभिभावको एवं बच्चों के लिए विद्यालय परिवार की तरफ से स्वादिष्ट मध्यान भोजन की व्यवस्था की गई थी। मनोरंजक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले बच्चों और अभिभावकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।‘किड्स फन फेस्ट’ के अंतर्गत बॉल एंड बकेट में हर्षिता,शिवांशी और अर्चित बलून बस्टिंग में जन्मय मेहता,आदित्य आनंद और आरव पिरामिड मेकिंग में सम्राट सिंह,हर्षिता रानी और सृजन मेहता और म्यूजिकल चेयर में महिला प्रतिभागी प्रथम स्थान श्रीमती रानी,नीलम और पुरुष वर्ग में श्री कुमार विकास पंकज को पुरस्कृत किया गया। आमंत्रित अभिभावकों और बच्चों के द्वारा आज के कार्यक्रम और स्कूल के बारे में अपने विचार, भावनाएँ और प्रतिक्रिया साझा किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के अकादमिक डीन श्री मिहिर चक्रवर्ती जी द्वारा उपस्थित सभी का धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।‘किड्स फन फेस्ट’ में अभिभावकगण श्री अजीत कुमार,अभय कुमार, बब्लू सिंह,अरुण कुमार गुप्ता,महेंद्र कुमार,राजेश रंजन,आशीष रंजन उपस्थित थे।

Post a comment