

कटिहार : श्रीगाँधी स्मृति भवन महात्मा गाँधी परिसर में स्वच्छता अभियान चलाने पर संस्था ने गंगा समग्र को किया सम्मानित
- by Raushan Pratyek Media
- 29-Apr-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड हृदय स्थली प्रखंड व नगर पंचायत के श्री गाँधी स्मृति भवन गुरुबाजार में गंगा समग्र काढागोला घाट समिति के युवाओ के व्याय रविवार को चलाया गया स्वच्छता अभियान से श्रीगाँधी स्मृति भवन गुरुबाजार संस्था परिवार ने गंगा समग्र के सभी 15 युवाओं को अंग वस्त्र देकर सोमवार को सम्मानित किया गया . संस्था परिवार ने बताया कि स्वच्छता की सेवा सिर्फ चौक चौराहा पर बोलने से नही बल्कि गंगा समग्र जैसा बनकर करने से होती हैं . वे सभी धन्यवाद के पात्र है . जिला संयोजक नवीन कुमार चौधरी , जिला सहसंयोजक मनोज साह, उपमुख्य पार्षद अमन कुमार, रवि सिंह आर्य, जीवछ गुप्ता, योगेश पंडित, अमर सिंह, प्रवीण रिंकू, बिजेंद्र राम, मुकेश चौधरी, नीलू चौधरी, रूदल मंडल, राजकुमार साह,गौतम भगत, भोला चौरसिया,कन्हैया कुमार , श्रृषभ प्रकाश , गाँधी स्मृति भवन संस्था अध्यक्ष हरजीत सिंह सोडी व सचिव नागेन्द्र चौरसिया ने स्वयंसेवकों का हौसला बढ़ाते हुए अंगवस्त्र डेकर सम्मानित किया .

Post a comment