

कटिहार : सुजापुर में शिक्षक की सेवानिवृति पर भावभीनी विदाई विद्यालय परिवार ने दी
- by Raushan Pratyek Media
- 03-Jul-2023
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंडन्तर्गत प्लसटू जागेश्वर उच्च विद्यालय सुजापुर में प्रधानाचार्य पूजा कुमारी की अध्यक्षता में विद्यालय के शिक्षक मो० आलम की सेवानिवृति पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर भावभीनी विदाई दी गई. प्रधानाचार्य पूजा ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित करते हुए बताया कि अनुभव प्राप्त शिक्षक आलम ने अपनी भूमिका कर्तव्य के साथ पूरा किया. हमें अपने वरिष्ठ लोगों से सीखने की जरूरत ह्रै. पूरा विद्यालय परिवार ने सेवानिवृत शिक्षक को माला पहनाकर अंगवस्त्र सेट भेंट करते हुए विद्यालय एवं परिवार के साथ बने रहने की बात कही. इनकी दी गई सेवा को भुलाया नही जा सकता. सेवानिवृति समारोह में प्रधानाचार्य पूजा कुमारी, मो० प्रवेज, अरविंद महाराणा प्रताप, दलजीत कौर सहित विद्यालय परिवार विदाई समारोह में शरीक हुए.

Post a comment