

जदयू की बूथ जीतो, चुनाव जीतो बैठकें संपन्न, कहा - 2025 में फिर से नीतीश सरकार के संकल्प को दोहराया
- by Raushan Pratyek Media
- 01-Jul-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : जनता दल यूनाइटेड (जदयू) द्वारा प्रदेशभर में चलाए जा रहे “बूथ जीतो, चुनाव जीतो” अभियान के अंतर्गत आज गायघाट विधानसभा क्षेत्र के दो अलग-अलग पंचायतों—दहिला बघाखाल पंचायत और दहिला पटशर्मा में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठकों का आयोजन किया गया। इन बैठकों का उद्देश्य बूथ स्तर पर संगठनात्मक मजबूती, जनसंपर्क में वृद्धि और आगामी 2025 विधानसभा चुनाव के लिए कार्ययोजना को सुदृढ़ बनाना रहा।
दहिला बघाखाल पंचायत में आयोजित बैठक में जदयू नेता प्रभात किरण ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा:
“हर बूथ हमारा किला है और हर कार्यकर्ता हमारी जीत की कुंजी, जब हम संगठित होकर हर बूथ को मज़बूत करेंगे, तो 2025 में एक बार फिर नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार को विकास की दिशा में आगे बढ़ाना तय है।”
उन्होंने यह भी कहा कि बूथ कमेटियाँ केवल चुनावी ढांचा नहीं, बल्कि संगठन की आत्मा होती है, जिनके माध्यम से जनता के साथ गहरा और भरोसेमंद रिश्ता कायम होता है.
इस अवसर पर बैठक में भाग लेने वाले प्रमुख लोग थे:
अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष विकास पटेल, संचालन सरोज कुमार, प्रखंड अध्यक्ष लाल बाबू सहनी, विधान सभा प्रभारी जीतन पटेल,ललन तिवारी, जयशंकर साह, खगेश्वर साह , सुनील साह, कांति देवी, शंकर मंडल, पंचायत समिति उत्तम साह , बॉसो पंडित, सतीश मंडल, शिवधर मंडल, परमानन्द सिंह, अजीत कुमार सिंह आदि।
दहिला पटशर्मा में आयोजित दूसरी बैठक की अध्यक्षता सुधीर साहनी पंचायत अध्यक्ष ने की, जबकि संचालन लाल बाबू साहनी प्रखंड अध्यक्ष ने किया. यह बैठक भी उत्साहपूर्वक संपन्न हुई, जिसमें संगठन के विभिन्न पहलुओं पर गहन चर्चा हुई और बूथ प्रबंधन से लेकर मतदाता संवाद की रणनीतियाँ तय की गईं।
इस बैठक में विशेष रूप से उपस्थित थे:
प्रभात किरण, जीतन पटेल (विधानसभा प्रभारी), नागेश्वर राय (पूर्व मुखिया), राजेश रंजन , सरोज कुमार राय, सरोज साह, जय शंकर साह, अभय कुमार सिंह भाजपा नेता,कैलाश मंडल, शिवाजी मंडल, राम बली पासवान, मिथलेश राय, परमेश्वर राय रमेश राय, सिद्धार्थ शंकर।
बैठक में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने “2025 फिर से नीतीश” के संकल्प को दोहराते हुए यह भरोसा दिलाया कि वे हर बूथ पर मजबूती से डटे रहेंगे और नीतीश जी की विकास नीतियों को जन-जन तक पहुँचाएँगे.
दोनों बैठकों ने यह स्पष्ट कर दिया कि गायघाट विधानसभा में जदयू कार्यकर्ताओं की संगठनात्मक प्रतिबद्धता, एकता और सक्रियता के साथ 2025 के चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है.
मुज़फ्फरपुर रिपोर्टर रूपेश कुमार

Post a comment