सुगौली पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में दो सौ लीटर देशी चुलाई शराब बरामद।


अभियान में ड्रोन तथा डॉग स्क्वायड की ली गई थी मदद।



मोतिहारी:-- उत्पाद विभाग एवं सुगौली पुलिस की संयुक्त छापेमारी सुगौली थाना क्षेत्र के मेहवा गांव में बुधवार को अवैध शराब कारोबार पर लगाम लगाने को लेकर छापेमारी चलाया।अभियान जिला उत्पाद विभाग अधीक्षक और सुगौली पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर 200 लीटर तैयार देशी चुलाई शराब जब्त किया और शराब बनाने की 15 भठ्ठियों को किया ध्वस्त।

पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि छापेमारी में जिला उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार तथा सुगौली इंस्पेक्टर अभय कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष श्री मिश्रा ने बताया कि शराब पकड़ने की कार्रवाई में डाग स्क्वायड टीम को और ड्रोन कैमरे की मदद ली गई।टीम ने अभियान में जेसीबी को लगाया था।जहाँ-जहाँ संदेह हुआ वहां जमीन की खुदाई की गई। देशी शराब बनाने के तैयार किये जा रहे करीब एक हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब नष्ट किया गया।

  

Related Articles

Post a comment