बेगुसराय में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों से समरस समाज बनाने अभाविप ने लिया संकल्प



नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर


बेगुसराय में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचार समरस समाज की स्थापना के लिए प्रासंगिक हैं।सामाजिक कुरुतियों ऊंच नीच की भावना को दूर करने  का कार्य विद्यार्थी परिषद के बैनर तले हो रही है। सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अशोक प्रियदर्शी ने कही। बुधवार को बाबा साहब अंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर बखरी नगर परिषद के अंबेडकर चौक प्रतिमा पर अभाविप कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, राजेश ने कहा कि  उनके कृतित्व-व्यक्तित्व के बखान के साथ ही उनके पदचिह्नों का अनुसरण और उनके आदर्शों को आत्मसात कर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं। बाबा साहेब ने सदैव जाति-पांति से उठकर देश हित में निर्णय लिया और सभी को जीने का समान अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करते रहे। जिला एसएफएस प्रमुख दिलखुश कुमार, नगर सहमंत्री रविंद्र कुमार ने कहा कि अंबेडकर जी के विचार राष्ट्रीयता को प्रेरित करती रही है। वर्तमान समय में उनके नाम पर अगड़े पिछड़े की राजनीति केंद्रित है। अंबेडकर  के सपनों का भारत संकुचित सोच से उठकर सामाजिक सहयोग की भावना से ही संभव है। समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगो तक शिक्षा, रोजगार का उन्मूलन से हमारा देश के सशक्त होगा। अंबेडकर  के विचार उनकी दूरदर्शी सोच ने भारतीय संविधान की एक नई दिशा दी।मौके पर पार्षद हीरा राम,नगर सहमंत्री सौरभ कुमार, ऋषिभ ठाकुर, कृष्णा पोद्दार सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment