छात्र राजद बिहार विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष बने इफ्तेखार खान
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Aug-2024
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : छात्र राजद के बिहार विश्वविद्यालय अध्यक्ष हैदर निजामी ने बिहार विश्वविद्यालय महासचिव सह आई टी सेल प्रभारी इफ्तेखार खान को अब बिहार विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी है. आपको बता दें की वह गायघाट प्रखंड के मकरंदपुर गांव के रहने वाले है, उन्होंने अपने उपर भरोसा दिखाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल यादव, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार का आभार प्रकट किया है.
वही गायघाट विधायक निरंजन राय, प्रदेश महासचिव मुशर्रफ परवेज, जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता, एमएससी करी शोऐब, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मोहम्मद सज्जाद, आई टी सेल जिला अध्यक्ष प्रशांत राज, छात्र राजद के जिला अध्यक्ष अविनाश कुमार उप राजा बाबू, अमरेन्द्र कुमार, विष्णु कुमार, मो अमीर सहित कई ने बधाइयां दी.
Post a comment