

ट्रेन में अफवाह फैलाने वालों और उपद्रवी तत्वों पर है जीआरपी की नजर
- by Raushan Pratyek Media
- 16-Feb-2025
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर (हसनपुर) : समस्तीपुर खगड़िया रेलखंड के राजकीय रेल थाना हसनपुर की पुलिस ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ और कुंभ मेला को मद्देनजर रखकर विशेष सतर्कता बरत रही है। हसनपुर जीआरपी थानाध्यक्ष राजेश पासवान ने बताया कि इस दौरान ट्रेनों में गश्ती के दौरान यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए जीआरपी के जवान उनकी सुरक्षा और सुविधा दोनों का ध्यान रख रही है। हसनपुर रेल थाना के अंतर्गत आने वाले स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा और उनसे मैत्रीपूर्ण व्यवहार किया जा रहा है। साथ ही ट्रेन में यात्रा के दौरान अफवाह फैलाने वाले और उपद्रव करने वालों पर विशेष निगरानी की जा रही है। साथ ही यात्रा के दौरान भीड़ से बचने और सुरक्षित यात्रा के लिए उन्होंने ट्रेन से कुंभ की यात्रा कर रहे यात्रियों से साथ में बच्चे और बुजुर्गों को लेकर नही जाने का अपील किया है।

Post a comment