14.jpeg)

मुजफ्फरपुर में अपराधियों का तांडव - एक ही थाना क्षेत्र में दो लुट : एक को दागी गोली - जांच में जुटी पुलिस
- by Raushan Pratyek Media
- 30-Jan-2024
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में अपराधियों का तांडव, एक ही थाना क्षेत्र में दो जगह लूट की घटना को दिया अंजाम, वही विरोध करने पर एक को मारी गोली. बिहार में इन दिनों अपराधियों का तांडव बढ़ता दिख रहा है, ताजा मामला मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र का है, जहा बेखौफ अपराधियों ने थाना क्षेत्र के अलग अलग जगह पर महज कुछ की समय के अंतराल से दो लूटपाट की घटना सामने आई है, जहा लूटपाट करने के विरोध में एक व्यक्ति को गोली मार दी, जिससे स्थानीय पीएचसी में भर्ती करवाया गया है.
बताया गया की पहली घटना करजा थाना क्षेत्र के चैनपुर के समीप की है जहा एक गैस गोदाम की गाड़ी को अपराधियों ने निशाना बनाते हुए लगभग 40हजार की लूट की है वही करजा थाना क्षेत्र के ही मरवन के समीप एक सीएसपी संचालक को निशाना बनाते हुए लगभग एक लाख चालीस हजार की लूट की वही लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने सीएसपी संचालक को हांथ में गोली मारी है, जिसे इलाज हेतु स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है, इधर सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
मामले में करजा थानाध्यक्ष ने बताया की दो जगह लूट की घटना की जानकारी प्राप्त हुई है, जहा एक गैस एजेंसी गोदाम के गाड़ी से लगभग 40हजार की लूट, वही एक सीएसपी संचालक से तकरीबन 1लाख 40हजार की लूट की बात सामने आ रही है, जिसमे सीएसपी संचालक को विरोध करने पर हांथ में गोली लगने की बात बताई गई है, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

Post a comment