बेनीबाद में सड़क हादसे में पिता पुत्र की मौत : अज्ञात वाहन ने रौंदा

मुजफ्फरपुर : जिले के गायघाट प्रखंड क्षेत्र के बेनीबाद थाना थाना क्षेत्र में देर रात एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई है. घटना जिले के बेनीबाद थाना क्षेत्र के पिरौछा के पास NH-27 की है. यह बताया जा रहा है कि एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पिता और पुत्र को टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मो. हुसैन 35 वर्ष और 13 वर्ष के मो रेहान के रूप में की गई है।दोनो बेनीबाद की जा रहे थे तभी एक अज्ञात वाहन ने दोनों की टक्कर मार दी और फिर मौके से भागने में सफल रहे। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जाने के लिए मेडिकल कॉलेज में भेजा है।बताया जा रहा है कि मृतक की टेलरिंग की दुकान है और देर रात को अपनी दुकान को बंद करके घर जा रहे थे।इसी दौरान में बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है।घटना के बाद परिजन में चित्कार मची हुई है।वही पर बेनीबाद थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जाने के लिए आगे की करवाई में जुटी हुई है। मृतक दरभंगा जिला के रहने वाले हैं और कई वर्ष से मुजफ्फरपुर के बेनीबाद थाना क्षेत्र में रह रहे थे।


पूरे मामले में बेनीबाद थाना प्रभारी साकेत सार्दुल ने बताया कि रात को बाइक सवार दो लोगों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया, जिसके दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए थे इलाज के दौरान में मौत हो गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जाने हेतु मेडिकल कॉलेज में भेजा जा रहा है. अज्ञात वाहन की पहचान किया जा रहा है और आगे की करवाई किया जा रहा है.


मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

  

Related Articles

Post a comment