ईद मिलन समारोह में दिखी सांप्रदायिक सदभाव की मिसाल, मीठी सेवई से अतिथियों का स्वागत


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


हसनपुर : प्रखंड के सिरसिया गांव में जदयू नेता अनवर इकबाल के आवास पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया।  जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार राय विशिष्ट अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि सह जदयू नेता रामचंद्र पासवान समेत दर्जनों की संख्या में लोगों ने शिरकत की। गौरतलब है कि जदयू नेता अनवर इकबाल हर साल अपने आवास पर ईद मिलन समारोह का आयोजन करते हैं। इस बार भी उन्होंने ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। मौके पर पूर्व विधायक सहित अन्य लोगों को जदयू नेता अनवर इकबाल के द्वारा स्वागत किया गया तथा मीठी खीर सेवई,लच्छा खाकर आपसी भाईचारे का संदेश दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार राय ने कहा कि जिस तरह से पूरे देश भर में हालात देखने को मिल रहे हैं। इससे बहुत बेहतर हमारे राज्य बिहार की व्यवस्था है। यहां सभी धर्म के लोग एक साथ मिलकर त्यौहार मनाते हैं। दुर्गापूजा, होली, ईद या क्रिसमस भारत की साझी संस्कृति का हिस्सा रही हैं। वही विशिष्ट अतिथि प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सह जदयू नेता रामचंद्र पासवान ने कहा कि रमजान का पूरा महीना त्याग और तपस्या का रहा हैं,हिदू-मुस्लिम-सिख-इसाई सभी एक साथ मिलकर इसे मनाने का संकल्प लें। उन्होंने ने कहा कि हमारा देश विभिन्नताओं में एकता का देश है। हम सभी धर्म सम्प्रदाय के लोग एक साथ मिलजुल कर सभी पर्व त्यौहार मनाते हैं ताकि हमारी एकजुटता और आपसी भाईचारा बना रहे। मौके पर मो.अयूब अधिवक्ता,अली इमाम,हाजी मो.नोमान,मो.लुत्फुल्लाह, मो.रेहान,डॉ राशिद, मो.अजमत,शाहिद राजा,अबू हुजैफा, रौदी नदाफ,मो.नसीर, कलीमुल्ला उर्फ सीसा आदि मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment