

EOU ADG नैयर हसनैन खान एक्शन मूड में हैं,आय से अधिक सम्पत्ति मामले में कार्यपालक अभियंता के तीन ठिकानों पर छापेमारी।।
- by Raushan Pratyek Media
- 10-Jul-2025
- Views
पटना से बड़ी खबर आ रही है आर्थिक अपराध इकाई ADG नैयर हसनैन खान के द्वारा बड़ी करवाई की गई है। बिहार सरकार अधिकारी के 3 ठिकानों पर 6 टीम EOU की छापेमारी जारी है। वही ADG नैयर हसनैन खान ने बताया की EOU की एक टीम सीतामढ़ी में, 3 टीमें सहरसा में और 2 टीमें पटना में छापेमारी कर रही है। जानकारी अनुसार BSEIDC के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार पर आय से 309% अधिक संपत्ति का मामला है इसी मामले में तीन जिलों में छापेमारी चल रही है।बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम (BSEIDC) के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार के खिलाफ आय से 309.61% अधिक संपत्ति के मामले में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने बड़ी कार्रवाई की है। आर्थिक अपराध थाना में प्रमोद कुमार के विरुद्ध कांड संख्या-13/2025, दिनांक 9 जुलाई 2025 को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 13(2) सहपठित धारा 13(1)(बी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के सत्यापन के बाद यह कदम उठाया गया है। आर्थिक अपराध इकाई को पटना की विशेष अदालत से तलाशी अधिपत्र (सर्च वारंट) मिलने के बाद गुरुवार सुबह प्रमोद कुमार के पटना, सीतामढ़ी और सहरसा स्थित ठिकानों पर छापेमारी शुरू की गई। टीम उनके आवास और अन्य परिसरों की तलाशी ले रही है। आर्थिक अपराध इकाई के अधिकारियों के मुताबिक छापेमारी के बाद इस मामले में और विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।प्रथम दृष्टया जांच में यह सामने आया है कि प्रमोद कुमार ने अपनी ज्ञात वैध आय की तुलना में 309.61 % से अधिक संपत्ति अर्जित की है। इस गड़बड़ी को लेकर निगरानी एजेंसियों को कई महीनों से इनपुट मिल रहे थे। अब निगरानी और आर्थिक अपराध इकाई इस बात की भी जांच कर रही है कि इन संपत्तियों को किस तरह अर्जित किया गया और इसमें किन-किन लोगों की भूमिका रही।।

Post a comment