

बिहार STF एवं पटना पुलिस के सहयोग से हत्या की योजना बना रहे हथियार के साथ कुख्यात अपराधी ओम कुमार को अन्य सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया।।
- by Raushan Pratyek Media
- 10-Jul-2025
- Views
अपराधी ओम कुमार उर्फ यथार्थ एवं उसके अन्य सहयोगी अपराधकर्मी अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार एवं हत्या की घटना को विफल।।
पटना:-बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम एवं पटना जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पटना जिला का अपराधकर्मी 1. ओम कुमार उर्फ यथार्थ कुमार पे० आशुतोष शर्मा सा० कुर्जी पुल महात्मा गाँधी पथ गली न०-05, थाना दीघा पटना एवं 2. अंकित कुमार पे० स्व० उपेन्द्र कुमार सा० दीघाहाट पोस्ट ऑफिस रोड लखनदेव मार्केट थाना दीघा जिला पटना को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ दीघा थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।
उक्त गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पप्पू कुमार पे० स्व० वासगीत सिंह, स्थाई पता बड़की कोपा, नौबतपुर, जिला पटना वर्तमान पता नौबतपुर फील्ड के घर पर छापामारी कर निम्नांकित अवैध आग्नेयास्त्र बरामद किए गए।
कुल बरामदगी
1. पिस्टल - 03
2. पेन पिस्टल 01
3. मैगजीन
06
4. 7.65 एम.एम का कारतुस- 131 चक्र
5. पेन पिस्टल का कारतुस- 04 चक्र
6. .32 बोर का कारतुस- 02 चक्र
7. 303 बोर का कारतुस- 01 चक्र
8. खुखरी (खंजर) - 01
9. चाकू (खंजर) 03
10. मोबाइल- 04
11. मोटरसाइकल- 01
एस०टी०एफ० को तकनीकी सूचना प्राप्त हुई की कुछ अपराधकर्मी दीघा थाना क्षेत्र में इकट्ठा हुए है और किसी मोंटी सरकार नाम के व्यक्ति की हत्या करने की योजना बना रहे है।उक्त सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम एवं पटना जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में योजना में शामिल अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया एवं भारी मात्रा में अवैध आग्नेयास्त्र बरामद किया तथा हत्या की घटना को विफल किया गया।
उल्लेखनीय है कि विगत माह जून, 2025 में अपराधी ओम कुमार उर्फ यथार्थ कुमार द्वारा लोगों में दहशत फैलाने के लिए अटल पथ पर हवाई फायरिंग कर एक वीडियो वायरल किया गया था। इस संदर्भ में पाटलिपुत्रा थाना कांड सं0 227/25 दर्ज किया गया।

Post a comment