

पटना जंक्शन पर श्रावणी मेला-2025 के अवसर पर अस्थाई नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन:- रेल SP अमृतेंदु शेखर ठाकुर
- by Raushan Pratyek Media
- 10-Jul-2025
- Views
पटना:-श्रावणी मेला-2025 के अवसर पर रेल परिक्षेत्र में कांवरियों के होने वाले भीड़-भाड को देखते हुये विधि-व्यवस्था/सुरक्षा-व्यवस्था संधारण, भीड़ नियंत्रण, अपराध नियंत्रण एवं अन्य प्रकार के सहायता हेतु राजकीय रेल पुलिस पटना के द्वारा पटना जं० के प्लेटफार्म नं०-०1 पर (हनुमान मंदिर साईड) एवं प्लेटफार्म नं0-10 पर (करविगहिया साईड) अस्थाई नियंत्रण कक्ष-सह-सहायता केन्द्र खोला गया। इसके अतिरिक्त रेल जिला पटना अंतर्गत अन्य महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों यथा रेलवे स्टेशन गया, दानापुर, पाटलीपुत्रा, पटना साहिब, राजगीर, सासाराम, आरा एवं बक्सर पर अस्थाई नियंत्रण कक्ष-सह-सहायता केन्द्र खोला गया। जो (24x7) कार्यरत रहेगा। कंट्रोल रूम का हेल्प लाईन नम्बर-9473197600 है। उक्त अवसर पर वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त, रे०सु०८०, पु०म० रे०, दानापुर, रेल पुलिस उपाधीक्षक (मु०), पटना, प्रभारी, परिचारी प्रवर रेल पटना एवं रेल थानाध्यक्ष, पटना जं० उपस्थित थे। श्रावणी मेला के अवसर पर विधि-व्यवस्था/सुरक्षा-व्यवस्था संधारण हेतु प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी/बलों को ब्रिफिंग करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।।

Post a comment