दुर्गापूजा दशहरा में कांतनगर में बाहर से लाये गये नाच पार्टी को पुलिस ने लौटाया . बिना लाईसेंस के कोई नाच गान आदि कार्यक्रम पर रोक से आयोजन समिति निराश . आमजनों में खुशी

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

कटिहार जिला प्रशासन के निदेश के आलोक में   बरारी प्रखंड अन्तर्गत बरारी थाना की पुलिस दुर्गापूजा दशहरा मेला एवं कार्यक्रम पर सख्त निगाहे रखी हुई है . थानाध्यक्ष सुमेश कुमार ने बताया कि कान्तनगर में बाहर से कार्यक्रम कराने को लेकर साटा कर लाई गई पार्टी की सुचना मिलते हीं पूरे क्षेत्र में सघन अभियान चलाकर पूजा समिति को बिना लाइसेंस के कोई कार्यक्रम नही करने की सूचना पूर्व में बैठक कर दी गई थी लेकिन जान बूझकर क्षेत्र में अशांति फैलाने को लेकर जबरन कार्यक्रम कराने की सूचना पर कांतनगर में बाहर से आई नाच पार्टी को बैरंग वापस भेजा गया . जबकि पूजा समिति अड़ने लगी तो थानाध्यक्ष ने विधानसभा चुनाव को लेकर दिये गये दिशा निदेश का हवाला दिया . क्षेत्र में दशहरा दुर्गापूजा को लेकर अश्लील या किसी भी प्रकार का कोई कार्यक्रम बिना परमिशन के करने पर सख्ती से निपटा जायेगा . कांतनगर में आई पार्टी का वापस जाना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई है . पूजा एवं मेला  समिति काफी सख्ते में है . अपने अपने कार्यकर्ता को किसी भी प्रकार से शांति व्यवस्था बनाए रखने की दिशा निदेश दे रहे है . जबकि प्रशासन क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने में जुटी हुई है ।।

  

Related Articles

Post a comment