बेगूसराय के होम्योपैथी चिकित्सक डॉक्टर राजकुमार शर्मा को मध्यप्रदेश में डायमंड होमियो अवार्ड से सम्मानित किया गया

प्रशान्त कुमार / नेहा कुमारी

बेगूसराय के होम्योपैथी चिकित्सक डॉक्टर राजकुमार शर्मा को मध्यप्रदेश के रीवा मे होम्योपैथिक चिकित्सा  के क्षेत्र में सम्मानित किया गय यह आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार 22 जनवरी को राजकपूर आडिटोरियम मे किरण सेवा संस्थान के द्वारा किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, सांसद जनार्दन मिश्र, विधायक चंद्रिका प्रसाद चंद्र, मध्यप्रदेश होम्योपैथिक बोर्ड के रजिस्ट्रार डॉक्टर आयशा अली, आयुष विभाग के सचिव पंकज शर्मा के द्वारा डॉक्टर राज कुमार शर्मा को डायमंड होमियो अवार्ड से सम्मानित किया गया, विदित हो कि डॉ शर्मा सोनापुर बेगूसराय के होम्योपैथिक चिकित्सक हैं। होम्योपैथिक मेडिकल एशोसियेशन आँफ इंडिया के बेगूसराय जिला अध्यक्ष हैं, इनको होमियो गौरव - यूपी,औषधि विज्ञान रत्न - गांधीनगर, डॉ द्वारिका नाथ कोटनीस हेल्थ इंटरनेशनल अवार्ड - ,नागपुर,आयुषमंथन अवार्ड,उज्जैन, प्राकृतिक चिकित्सा एवँ योग भास्कर- अवार्ड यु•पी•, समाज सेवी रत्न,गाँधीनगर  भारत गौरव एवँ अन्य दो दर्जन से अधिक अवार्ड्स से सम्मानित किये गये हैं। इन्होंने होम्योपैथिक पध्दति में उत्कृष्ट कार्य, शोध एवं कोरोना काल में मानवता की सेवा के लिए पूरे देश मे अपना परचम लहराया है। इस खुशी के अवसर पर डॉ गौरी शंकर शर्मा, डॉ बी. के. तिवारी, डॉ पंकज कुमार, डॉ कमलेश कुमार, डॉ अनामिका, पंचायत समिति सदस्य बलवंत कुमार, शत्रुध्न पासवान, अजीत, मनीष, चन्दन, बबलू, पप्पू जी, नरेंद्र सिंह, अशोक चौधरी, कुमोद जी एव अनेकों लोगों ने बधाईयाँ दी है।

  

Related Articles

Post a comment