

धीरेन्द्र कुमार बरारी के नये बीडीओ बने . सोमवार को पदमार ग्रहण किया . प्रभारी बीडीओ सह सीओ ने सोंपा प्रभार . निष्पक्ष चुनाव कराना लक्ष्य
- by Raushan Pratyek Media
- 06-Oct-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिलान्तर्गत बरारी विधानसभा निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष कराने को लेकर बरारी प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार धीरज ने नये बीडीओ के रूप में प्रखंड का पदभर ग्रहण किया . बीडीओ कक्ष में नव पदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार धीरज ने योगदान के उपरांत प्रभारी बीडीओ सह अंचल अधिकारी मनीष कुमार से विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया. धीरज बीपीएससी 64वीं बैच के ग्रामीण विकास अधिकारी हैं. इससे पूर्व मधुबनी जिला के घोघरडीहा प्रखंड में बीडीओ के रूप में सेवा दी है . वहीं निवर्तमान बीडीओ किशोर कुणाल का स्थानांतरण पूर्णिया जिला के सदर प्रखंड मे हुआ. बीडीओ ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराना लक्ष्य होगा . बीडीओ ने सीओ मनीष कुमार के साथ बैठक की . मौके पर प्रखंड कार्यालय कर्मी आदि मौजूद रहे .

Post a comment