बिहार मध निषेध को बड़ी सफलता मिली,एक ट्रक शराब बरामद,लगभग 50 लाख का शराब बरामद दो गिरफ्तार:- सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश

पटना:-शराब माफियाओं पर मध् निषेध विभाग लगातार शिकंजा कसता नजर आ रहा है । प्रतिदिन पटना के विभिन्न इलाकों से शराब जप्ती के साथ साथ शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया जा रहा है ,तो वही आज गुप्त सूचना के आधार पर मध् निषेध विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना के धनुकी मोड़ के पास से एक ट्रक शराब को जप्त किया है। आपको बता दे कि यह आठ छक्के का ट्रक था और इसमें लकड़ी के बुरादे का बोरा से छिपाकर यह अवैध शराब की खेप लाई जा रही थी । ट्रक का नंबर HR 58 A  - 6532 है। और उसका ड्राइवर हरदीप सिंह और खलासी हिमांशु कुमार दोनों मोहाली पंजाब के रहने वाले है ।इस पूरे मामले पर बात करते हुए मध् निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में बताया गया कि कैमूर के रास्ते मुजफ्फरपुर के लिए यह शराब की खेप भिजवाई जा रही थी ,जिसे पटना के धानुकी मोड पर पकड़ लिया गया । उन्होंने कहा कि जैसे ही सूचना मिली मध् निषेध विभाग के निरीक्षक नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम बनाई गई उस टीम में ASI राकेश कुमार सिंह, शैलेश कुमार ,साधना कुमारी, सिपाही निशांत कुमार और सुमन कुमार शामिल किया गया और इन लोगों की सूझबूझ के कारण यह भारी मात्रा में शराब को जप्त किया गया। उन्होंने बताया कि 596 कार्टून मैकडॉवेल 17985 बोतल अन्य अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है और इस सभी बोतल पर सेल इन चंडीगढ़ लिखा हुआ है। फिलहाल पुलिस आगे के अनुसंधान में जुट चुकी है कि आखिर इतनी बड़ी शराब की खेप किसने मंगवाया था और कौन-कौन लोग इसमें सन लिप्त हैं। इस पूरे मामले पर बात करते हुए मध् निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने और क्या कुछ कहा देखिए हमारी पूरी रिपोर्ट !

  

Related Articles

Post a comment