

अमीन पहुंचा जमीन नापने तभी शुरू हो गया महाभारत : दोनो पक्षों से खूब चले लाठी -डंडे, वीडियो वायरल
- by Raushan Pratyek Media
- 06-Sep-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में भूमि विवाद में जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल. दरअसल मुशहरी थाना क्षेत्र के नन्हुचक में शुक्रवार की शाम जमीन मापी के दौरान दो पक्षों में झड़प शुरू हो गई और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से लाठी-डंडे ईंट-पत्थर तक चलने लगे. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया गया की घटना में महिला समेत कई लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर रंजिश चल रही थी. शुक्रवार को सरकारी अमीन मापी करने गांव पहुंची थी, इसी दौरान अचानक विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते दोनों ओर से लोग आमने-सामने आ गए.
बताया जा रहा है की मारपीट में घायल होने वालों में संगीता देवी, रीता देवी, रानी देवी, ललिता देवी, संजीव सहनी और रबि सहनी समेत कई अन्य शामिल है. सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। तनाव बढ़ता देख अमीन मौके से निकल गए. उधर, मारपीट की सूचना मिलते ही मुसहरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इधर घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार

Post a comment