

पटना में 1031.24 करोड़ रुपए की लागत से कुल 12 परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास, कार्यारंभ व लोकार्पण
- by Raushan Pratyek Media
- 05-Sep-2025
- Views
पटना:-माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना जिला अंतर्गत विद्युत से जुड़ी कुल 12 महत्वाकांक्षी योजनाओं का शिलान्यास, कार्यारंभ एवं लोकार्पण किया। इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से जिले में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ एवं विश्वसनीय होगी।
इन परियोजनाओं में प्रमुख रूप से 9 विद्युत शक्ति उपकेंद्र; 17 नई 33 केवी लाइनों का निर्माण; 8 विद्युत उपकेंद्रों में पावर ट्रांसफार्मर क्षमता विस्तार; 20 नई 33 केवी लाइनों का रिकन्डक्टरिंग कार्य तथा 21 नई 33 केवी लाइनों का निर्माण शामिल है।
इसके अतिरिक्त 18 विद्युत उपकेंद्रों में पावर ट्रांसफार्मर क्षमता विस्तार; बख्तियारपुर में 400/220/132 केवी जीआईएस ग्रिड उपकेंद्र एवं संबद्ध संचरण लाइन; बोर्ड कॉलनी में 132/33 केवी जीआईएस ग्रिड उपकेंद्र; फतुहां-जक्कनपुर 132 केवी संचरण लाइन का एचटीएलएस रिकन्डक्टरिंग; बक्सर थर्मल पावर प्लांट-नौबतपुर (बीजीसीएल) 400 केवी डबल सर्किट संचरण लाइन का निर्माण; हाथीदह (न्यू) ग्रिड उपकेंद्र में 220 केवी के 2 जीआईएस लाइन बे तथा खगौल 220/132/33 केवी ग्रिड उपकेंद्र का जीर्णोद्धार एवं आधुनिकीकरण कार्य भी सम्मिलित है।
इस अवसर पर माननीय उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी; माननीय ऊर्जा मंत्री श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव; माननीय जल संसाधन मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी एवं माननीय पर्यटन मंत्री श्री राजू कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

Post a comment