पटना में तेज रफ्तार की कहर कार ने ट्रक को ठोका 5 की मौत।।

पटना बुधवार की देर रात पटना-गया-डोभी फोरलेन पर परसा बाजार थाना क्षेत्र के सुइया मोड़ के पास एक दर्दनाक घटना प्रकाश में आया। जिस सड़क हादसे में पांच कारोबारियों की मौत हो गई। हादसा बुधवार की रात करीब पौने एक बजे का बताया जा रहा है।घटना की जानकारी मिलते ही परसा थाना व यातायात पुलिस टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी । एक तेज रफ्तार ग्रांड विटारा कार ने आगे चल रहे ट्रक में पीछे से टक्कर में ट्रैक के अंदर जा घुसी ।


मृतकों की पहचान राजेश कुमार (कुर्जी), संजय कुमार सिन्हा (पटेलनगर), कमल किशोर, प्रकाश चौरसिया और सुनील कुमार के रूप में हुई है। सभी मृतक कीटनाशक और कृषि से जुड़े उत्पादों के कारोबारी थे।घटना की जांच fsl टीम से कराई गई।

 हादसा संभवत  तेज रफ्तार के कारण हुआ।



पुलिस उपाधीक्षक 2 यातायात पटना , अनिल कुमार

  

Related Articles

Post a comment