

बेगुसराय जिले के प्रसिद्ध माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल में विश्व पोषण दिवस का आयोजन, बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए संतुलित और पोषक आहार अत्यंत आवश्यक है:- डॉ मनीष देवा
- by Raushan Pratyek Media
- 01-Sep-2025
- Views
प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ
बेगूसराय जिले के प्रसिद्ध माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल में सोमवार को विश्व पोषण दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अभिभावकों को सम्मानपूर्ण स्वागत किया गया। नन्हे-मुन्नों ने रंग-बिरंगे परिधानों में आकर्षक फैंसी ड्रेस प्रस्तुति देकर सभी को पौष्टिक भोजन के महत्व से अवगत कराया। विद्यार्थियों ने संतुलित आहार पर लघु नाटिका प्रस्तुत की, जिसने सभी को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का प्रेरक संदेश दिया। मधुर काव्य-पाठ के माध्यम से सब्जियों के महत्व को रोचक अंदाज़ में साझा किया गया ।विद्यालय के निदेशक डॉ. मनीष देवा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए संतुलित और पोषक आहार अत्यंत आवश्यक है। ऐसे कार्यक्रम बच्चों में न केवल जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि परिवारों को भी स्वस्थ खानपान अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं। विद्यालय की प्राचार्या डॉ. शीतल देवा ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में सभी को शुभाशीष प्रदान किए और पोषण व स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

Post a comment