बेगूसराय बिखरी में महिला पहलवानों ने अपनी दावा से कई पहलवानों को उतारा पसीना




नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर



बेगुसराय बखरी में चैत्र नवरात्र के मौके पर सलौना के माता भगवती मंदिर में आयोजित चैती दुर्गा मेले के पहले दिन आयोजित दंगल में करीब दस जोड़ी महिला व पुरूष पहलवानों ने अपने दांव दिखाए.दो दिवसीय दंगल के पहले दिन अजमततुल्लाह बेगूसराय व जावेद मेघौन,इंतजार बेगूसराय व हसनैन खगड़िया,सोनू हरियाणा व आशीष दिल्ली,शालिनी बखरी व अनिता मेरठ,भारती गोरखपुर व अस्मिता बनारस के बीच हुए लगातार मुकाबला ड्रा पर समाप्त हुए.वही उदगार पहलवान मेघौना ने दुर्बाशा पहलवान मेरठ को,धनवंती पटना ने प्रियंका झारखंड, अजमततुल्लाह बेगूसराय ने अन्नी सलौना को,पायल बनारस ने साध्वी गोरखपुर को तथा निर्जला बखरी ने साध्वी गोरखपुर को हराकर कङे संघर्ष के बाद मुकाबले में जीत दर्ज किया है.वही समाचार प्रेषण तक दंगल चालू था.मंदिर कमिटी के अध्यक्ष बलराम स्वर्णकार ने बताया कि सभी ड्रा मुकाबले का निर्णय दंगल के दूसरे दिन पर छोङा गया है.दंगल का संचालन विद्यानंद ठाकुर और निर्णायक धीरज सिंह चौहान पटना कर रहे थे.वहीं सुरेंद्र यादव बतौर सहायक की भूमिका में थे.दंगल को देखने के लिए पुरुषों के साथ महिलाओं की भाङी भीङ जमा थी.मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजू कुमार कुशवाहा,मेला समिति के 

सचिव विक्रम कुमार राय,संजीत महतो,कृष्ण किशोर चौधरी,कोषाध्यक्ष गोपाल शर्मा,पिंटू कुमार रजक,अरुण कुमार पोद्दार,उपसचिव अरुण चौरसिया,दिलीप रजक,उपाध्यक्ष नंदन रजक शिक्षक,पवन चौधरी,उमेश शर्मा,वाल्मीकि शर्मा,कुणाल भारती,सुमित कुमार चौधरी,पिंटू कुमार दास,संरक्षण समिति सदस्य राम प्रवेश महतो पूर्व मुखिया,शंकर स्वर्णकार रामजपो दास,रामसेवक मुखिया,कार्यकारिणी सदस्य राजू चौधरी,सनातन कुमार,सुरेश कुमार,बिट्टू कुमार,प्रेम शर्मा अंकुश कुमार चौधरी आदि शांति व्यवस्था को संभाल रहे थे.

  

Related Articles

Post a comment