विपत दास हत्याकांड में पत्नी और एक अन्य गिरफ्तार, भेजा जेल

अश्वनी कुमार की रिपोर्ट

समस्तीपुर/हसनपुर : हसनपुर थानाक्षेत्र के मालगोदाम रोड में हुए विपत दास हत्याकांड में मृतक के मां अरहुलिया देवी के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर प्राथमिक अभियुक्त मीरा देवी व विक्रम कुमार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। बता दें कि मीरा देवी मृतक विपत दास की पत्नी है। उक्त जानकारी थानाध्यक्ष निशा भारती ने दिया।



  

Related Articles

Post a comment