

बेगुसराय बखरी में सामाजिक कार्यकर्ता 70 वर्षीय बैजनाथ यादव की आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
- by Raushan Pratyek Media
- 02-May-2023
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगूसराय जिले के बखरी प्रखण्ड अंतर्गत राटन पंचायत के बगरस चक्करघट्टी वार्ड 4 निवासी बैजनाथ यादव की आकस्मिक निधन हो गया, उन्हें पिछले कुछ दिनों से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी,बेहतर इलाज के लिए 18 अप्रैल को सदर अस्पताल बेगुसराय में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने 1 मई को अपराह्न 3 बजे सदर अस्पताल में ही अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से आस-पास के इलाके में शोक की लहर दौड़ गया। बैजनाथ यादव पूर्व में भाकपा से सक्रिय रूप से जुड़े थे,लगातार 6 वर्ष तक भाकपा के राटन शाखा मंत्री रहे,बाद में जदयू के दामन थाम लिया लगातार 6 वर्षों तक जदयू के पंचायत अध्यक्ष पद पर रहे। उनके निधन की खबर सुनकर उनके पैतृक आवास पर जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष वी.के.राय, पूर्व युवा प्रखण्ड अध्यक्ष सुनील कुमार महतों, खुर्शीद आलम,लक्ष्मण पटेल,रामसखा महतों,राजो सिंह,शम्भू साव,लड्डूलाल राय, बबलू तांती,बखरी नगर परिषद क्षेत्र संख्या 17 के वार्ड पार्षद मो.जब्बार आलम,मो.अबुल उनके पार्थिव शरीर पर जदयू का झण्डा ओढ़ाकर अंतिम विदाई दिया । वहीं भाकपा के सहायक अंचल मंत्री जितेन्द्र जीतू,अंचल कार्यकारणी सदस्य सह राटन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुरेश राम,राम प्रकाश पासवान,देवनारायण यादव,सिकन्दर यादव,राजद के युवा नेता दिलीप यादव,जयकांत यादव,महेंद्र पासवान,वार्ड 12 के पंच प्रतिनिधि प्रवीण कुमार चक्रवर्ती,अरविंद महतों,सहित कई लोगों ने उनके पार्थिव शरीर पर फूल-माला चढ़ाकर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया,एवं उनके परिजनों को ढांढस बंधाया।

Post a comment